बोकारो मे आई दिनों चोरी की घटनाओ मे तेजी से इजाफा हुए है, चोर पुलिस को ख़ुल्लेम चुनौती दे रहे है. ताज़ा मामला बोकारो के सेक्टर 12 सी की है, जहां गुनगुन जवेलर्स की ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रूपये के गहने पर हाथ साफ कर लिया है.दुकानदार प्रमोद कुमार प्रसाद ने बताया कि वे अपनी दुकान बंद कर सोने चले गये थे, जिन्हे घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों के द्वारा दी गई, जब देखा तो शटर का सभी ताला टुटा हुआ था, घटना मे लगभग तीस हजार के गहने की चोरी हुई है, उन्होंने बताया और गहने लॉकर मे रखा गया था जो सुरक्षित है. मौके पर पुलिस भी पहुँच गई है, मामले की शुरू की गई लेकिन पुलिस अधिकारी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. दूसरी ओर
फॉरेनसिक टीम मौके पर पहुँच चुकी है तथा दुकान से फिंगर प्रिंट उठाकर जांच शुरू कर दी है.