बोकारो`:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशासनुसार विधानसभा निर्वाचन 2024 के नामित जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। संबंधित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को न्याय सदन सभागार में प्रतिनियुक्त|मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि निर्वाचन कार्य में सभी की महत्ती भूमिका है, सभी अपने निर्वाचन दायित्वों का सही से अनुपालन करें। सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षण सत्र में अपने कार्य दायित्व को समझ कर, ससमय अपने कार्यों को पूरा कर निर्वाचन कार्यालय को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। सेक्टर पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी अपने सेक्टर अधीन समस्त मतदान केन्द्रों के वेल्नेरेविबलिटी मैपिंग, कमजोर मतदाताओं के बसाहट मोहल्लों को चिन्हित कर मतदाताओं को डराने धमकाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लिए अनुशंसा करेंगे।अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसरी ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का पद निर्वाचन प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण पद है, सेक्टर पदाधिकारियों से यह अपेक्षा रहती है कि उन्हें मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, चुनावी प्रबंधन, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम वीवीपैट की कार्यप्रणाली, आदर्श आचरण संहिता, कानून व्यवस्था आदि का ज्ञान रहें। इसलिए प्रशिक्षण में सभी बातों को अच्छी तरह से समझ लें। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सह प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा एवं शालिनी खालखो ने सेक्टर पदाधिकारियों सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्वों को पी.पी.टी. के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया। सेक्टर पदाधिकारियों के कार्य जिम्मेदारी, निर्वाचन ड्यूटी आदेश मिलने के साथ शुरू हो जाती है और मतदान समाप्ति तक बनी रहती है तब तक कि उनके सेक्टर के अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों की मतदान सामग्री एवं समस्त प्रपत्र जमा न हो जाये। सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान के पूर्व मतदान केन्द्र संबंधी कार्य, मतदान सामग्री वितरण दिवस के कार्य मतदान दिवस के एक दिन पूर्व के कार्य और मतदान दिवस कार्य आदि के संबंध में बताया गया। वहीं, मतदान केन्द्रों पर एएमएफ के तहत पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण, रैंप की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना है। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र में पानी रिसता नहीं हो, केंद्र पर जाने का रास्ता सही हो इसका जायजा लेते हुए प्रतिवेदन ससमय समर्पित करेंगे।सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, शालिनी खालखो, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेन आदि उपस्थित थे।