संत जेवियर्स महाविधालय में धूम धाम से मनाया गया प्राचार्य दिवस।*
लातेहार: संत जेवियर महाविद्यालय के सभागार में इस कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य फादर एम. के. जोश के दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ किया गया । इसके पश्चात् प्राचार्य ने केक काटकर प्राचार्य दिवस के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। विद्यार्थियों ने प्रार्थना नृत्य के माध्यम से परमात्मा , ईश्वर येशु से फादर प्राचार्य हेतु लंबी उम्र की कामना की गई। तत्पश्चात इस दिन को और यादगार बनाने हेतु सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रार्थना नृत्य , एकल नृत्य, बॉलीवुड नृत्य, वेस्टर्न नृत्य, नागपुरी वा सादरी नृत्य इत्यादि रंगारंग कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया । साथ ही कॉलेज के सभी प्रोफेसर्स गण एवम गैर शिक्षेतर कर्मचारियों के द्वारा सुमधुर स्वरों में प्राचार्य के लिए मंगलकामना गीत प्रस्तुत किया गया । डॉ. फादर एम. के. जोश अपने संदेश में कहा कि “हम सकारात्मक भावना को बढ़ावा देते हैं और छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों के बीच सहयोग में विश्वास करते हैं, जो उत्कृष्टता को बनाए रखने वाले वातावरण का निर्माण करने का प्रयास करते है उन्होंने महाविद्यालय के सभी लोगों को प्राचार्य दिवस कार्यक्रम कि शुभकामना संदेश देते हुवे कहा कि “प्राचार्य दिवस समारोह प्राचार्य के व्यक्तित्व व उपलब्धियों की प्रशंसा की अवसर है “।इस कार्यक्रम के मंच संचालिका दीप्ति नगेशिया और मंच संचालक सुमित लकड़ा थे । कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्मिता तिग्गा के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों, प्रोफेसर्स गण तथा अन्य कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।