बोकारो:- कुछ ही दिनों पहले झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस की महासचिव श्वेता सिंह के प्रयास से जल सहियों को को मिला था उनका रुका हुआ मानदेय । तथा आज जल सहिया बहनों द्वारा श्वेता सिंह को दस सूत्री माँग सौंपा गया जो निम्लिखित कुछ इस प्रकार से है :- . झारखण्ड सरकार द्वारा 20 हज़ार रूपया मानदेय सम्मान जनक देने की कृपा करें। पथजल स्वच्छता विभाग के सारे कार्य, 5 लाख का बीमा एवं स्वास्थ्य सुविधा,जल सहिया बहनों को साल में दो ड्रेस कोड . विभागीय बैठक में जाने पर टीएडीए जोड़कर हाथों हाथ दिया जाय। जिन-जिन पंचायतों में जल सहिया कार्यरत है यदि वह पंचायत आज यदि नगर निकाय नगर परिषद या नगर पंचायत में शामिल किया गया है तो उन जगह पर जल सहिया बहन द्वारा ही कार्य कराया जाय। सरकार द्वारा जल सहिया को प्रशिक्षण एवं मोबाईल जल्द दिया जाय।. प्रखंड स्तर पर जितने भी विकास कार्य और जल का कार्य जैसे सोख्ता टकी नया चापाकल बोरिंग कचरा प्रबंधन सारे कार्य जल सहिया बहनों को दिया जाय। “2011 से जो शौचालय सर्वे का पैसा और पंचायत ओडीएफ होने के बावजुद प्रोत्साहन बाकि राशि की दिया गया वो जल्द से जल्द भुगतान किया जाय। मोबाईल खर्च प्रति महिना 5 सौ रुपये और रिपोर्ट जमा करने पर प्रति रिपोट का 1 सौ रुपए घोषणा हुआ है, परन्तु अभी तक मिला नहीं है ,उसे जल्द से जल्द दिया जाए।श्वेता सिंह उन्हें अस्वश्वान दिया है कि उनकी मेहनत को देखते हुए उनके सभी जायज मांगों को वे सरकार के समक्ष रखेंगी तथा उन्हें पूर्ण करवाने की पूरी हर शम्भवतः प्रयास करेंगी।