बोकारो: सेल/बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) की सीएसआर के तहत बोकारो के सेक्टर-2 में स्थापित हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर में आठ विभिन्न प्रजातियां के 1800 बांस के पौधे लगाए जा रहे हैं. 6 अगस्त को बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी ने महिला समिति की अध्यक्ष अनीता तिवारी, अधिशासी निदेशकों, मुख्य महाप्रबंधकों और बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर परिसर में बांस के पौधे लगाने का औपचारिक शुभारंभ किया. परिसर में लगाए जा रहे बांस के पौधे पर्यावरण को लाभ पहुंचाने के अलावा इस केंद्र में बांस आधारित हस्तशिल्प वस्तुओं के निर्माण के लिए कच्चा माल भी प्रदान करेंगे| उल्लेखनीय है कि, दिसंबर, 2022 में शुरू किया गया बोकारो स्टील का हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर स्थानीय गांवों की महिलाओं को बांस, जलकुंभी और जूट से बने हैंडीक्राफ्ट वस्तुएं बनाने हेतु प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से खोला गया है. इस केंद्र ने दो साल से भी कम समय में परिधीय गांवों की लगभग 700 महिलाओं को प्रशिक्षित किया है और उनके आर्थिक उत्थान में सहायता की है|