बोकारो: रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा पारस अस्पताल, HEC के सहयोग से, बेटर विज़न, सेक्टर 4 के प्रांगण में रोटरी द्वारा संचालित प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ के अंतर्गत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिस में “एक चम्मच कम, चार कदम आगे, अपना नंबर जानें” नामक कार्यक्रम के तहत लगभग 101 लोगों की लंबाई, वजन, रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर इत्यादि की जांच की गई। सभी को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित भी किया गया। सर्वप्रथम क्लब के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु प्रेरक वक्तव्य दिया। उन्होंने बताया कि किस तरह हम नियमित जांच और स्वच्छ आचरण तथा संयमित आहार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से पहले ही सतर्क हो सकते हैं। पारस अस्पताल HEC, रांची के न्यूरोसर्जन डॉक्टर मनीश कुमार और जनरल फिजिशियन डॉक्टर धीरज कुमार ने सभी उपस्थित मरीजों का विस्तृत जांच कर के उन्हें समुचित परामर्श दिया और उनका मार्गदर्शन भी किया। भारी बारिश के बावजूद शिविर में कुल 101 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जो कि काफी सराहनीय है। शिविर के अंत में क्लब सचिव हरदीप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए पारस अस्पताल के डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ तथा रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और शिविर के सफल आयोजन के लिए उन्हें साधुवाद दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पारस अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ साथ उनकी पूरी टीम ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस टीम में पारस अस्पताल के व्यवशापक शशि आनंद , दीपक चौहान और परिचारिका अनु कुमारी की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। पारस अस्पताल और बेटर विज़न के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कर्मचारियों ने इस शिविर के सफल आयोजन में महत्ती भूमिका निभाई। रोटरी क्लब से क्लब अध्यक्ष रोटेरियन महेश गुप्ता, सचिव रोटेरियन हरदीप सिंह, पूर्व रोटरी गर्वनर रोटेरियन महेश केजरीवाल, क्लब डायरेक्टर (स्वास्थ्य सेवाएं) रोटेरियन डॉक्टर जॉन लियू, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डा. अनिल त्रेहान, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन घनश्याम दास,पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन प्रदीप नारायण, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अशोक जैन, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन भवानी शंकर जायसवाल,पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अशोक केडिया, रोटरी लेडीज़ कमिटी की अध्यक्ष रोटेरियन अलका गुप्ता, रोटेरियन शीला जायसवाल, रोटेरियन नरेश लोधा, रोटेरियन आलोक रस्तोगी, इत्यादि सदस्यों ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।