Regional

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने समाहरणालय सभागार में विधानसभा आम चुनाव – 2024 को लेकर गठित कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ किया बैठक

User Rating: Be the first one !

दुमका।झारखण्ड की उपराजधानी दुमका में 16 अक्टूबर 2024 को उपायुक्त ने कहा की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड में विधान सभा आम चुनाव-2024 की घोषणा दिनांक -15.10.2024 को कर दी गई है तथा घोषणा की तिथि से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने समाहरणालय सभागार में विधानसभा आम चुनाव – 2024 को लेकर गठित कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं कई आवश्यक निदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में यानि 20 नवंबर को जिले में मतदान है इसे ध्यान में रखते हुए सभी कोषांग अपने कार्यों को ससमय पूर्ण कर लें। प्रशिक्षण कोषांग मतदान दल के प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण कर लें।प्रशिक्षण के दौरान निश्चित रूप से ईवीएम जोड़ने,मॉक पोल सहित मतदान दिवस के दिन उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी जाय।जानकारी दी गयी कि 19 अक्टूबर से प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अविलंब मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया जाय ताकि मेडिकल बोर्ड के रिपोर्ट के आधार पर अपने आप को अस्वस्थ्य बताने वाले कर्मियों को विधानसभा आम चुनाव-2024 में ड्यूटी करने या ड्यूटी से छूट दिए जाने का फैसला लिया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वीप कोषांग व्यापक प्रचार प्रसार कर 20 नवंबर को
जिले के मतदाताओं को अपने घरों से निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें।लोकतंत्र के त्यौहार में हर एक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे, इसे प्रचार प्रसार के माध्यम से सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने सामग्री कोषांग,एमसीएमसी कोषांग,वाहन कोषांग, एमसीसी कोषांग सहित अन्य कोषांग की समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिए।

 

दुमका से मारूफ़ हसन की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button