Regional
रक्तदान को लेकर एक अहम बैठक
दुमका।झारखण्ड की उपराजधानी दुमका में सिद्धू कान्हू इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में रविवार 29 सितम्बर 2024 को रक्तदान को लेकर एक अहम बैठक की गई इस बैठक में इन निम्नांकित बातों को रखा गया। जैसे रक्त अधिकोष को चिन्हित करने वाला बोर्ड लगाने की आवश्यकता है।व लाइट की समुचित व्यवस्था हो ताकी लोगो को ब्लड बैंक रात में दिख सके। पिने का पानी की मशीन लगाई जाये। खराब मशीनों को जल्द से जल्द बदली जाये,डोनेशन बेड को भी चेंज किया जाय ओर ब्लड वेट मशीन को जो की खराब अवस्था में है उसको चेंज किया जाये। जिस रूम में रक्तदान किया जाता है उस रूम में बंद पड़े एससी को चालू किया जाए। दुर्गा पूजा के मेले में रक्तदान को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए स्टॉल लगाने पर भी चर्चा हुई। रक्तदान को लेकर केम्प लगाने की बातों पर भी चर्चा हुई इस बैठक में मुख्य रूप से अंजनी शरण,अब्दुल अफरोज,राजेश कुमार चौरसिया,सागर मिर्धा अरुण भंडारी,मिथुन राम,रवि शंकर कुमार, मुन्ना कुमार,संतोष कुमार चौरसिया,अब्दुल वारिस खान,वाशिम राजा,
मोहम्मद साकिब अंसारी,शिवकुमार साह,मोहम्मद रहमत, रवि सिंह,अमर कुमार, सोनू मिर्धा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
दुमका से मारूफ़ हसन रिपोर्ट