Regional
Trending

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा श्रावण उत्सव  “आई बरखा बहार” कार्यक्रम का आयोजन|

बोकारो: रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा श्रावण मास में  आई बरखा बहार  नामक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन  शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी के पॉल हैरिस सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों द्वारा सावन पर आधारित गीतों पर अत्यन्त मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी क्लब की लेडीज़ कमिटी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तदोपरांत रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत लेडीज़ कमिटी की अध्यक्षा रोटेरियन अलका गुप्ता के नेतृत्व में  कुंजला नारायण, बिन्नी,सीमा गिरि,रो. संध्या, रेवा, रो.रानी रस्तोगी, उर्मिल जैन और रो. अंजू अग्रवाल ने मिलकर अपनी मधुर वाणी में कजरी की प्रस्तुति की, जिसे सभी उपास्थित लोगों ने काफ़ी सराहा। इसके पश्चात लेडीज़ कमिटी की अध्यक्षा रोटेरियन अलका गुप्ता और रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता ने “पान खाए सैंया हमार”  के मधुर गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। तृतीय प्रस्तुति में पूर्व अध्यक्षा रोटेरियन चंद्रिमा रे ने विशुद्ध भारतीय शास्त्रीय संगीत पर ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया जिसकी सबने भूरि भूरि प्रशंसा की। उम्र के ढलान पर और जीवन के उत्तरार्ध में भी  रो.भवानी शंकर जायसवाल एवं शीला जायसवाल और रो. घनश्याम दास एवं नीलम और रो.चंद्रिमा रे एवं रो.प्रदीप रे की उमंग और उत्साह से भरे युगल नृत्य की प्रस्तुति पर तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। नृत्यकला में मंजी हुई पुरानी कलाकार रोटेरियन अलका, खोनेन, एवं बिन्नी का नृत्य प्रर्दशन सदैव की तरह सर्वोत्कृष्ट रहा। युवा पीढ़ी के रोटेरियन सदस्यों ने नवीन ऊर्जा से भरपूर नृत्य प्रर्दशन कर सब का दिल जीत लिया जिस में श्रीमोई, सोनम कौर, रो. भावना गुप्ता,और रो. अनीश का प्रर्दशन विशेष रूप से उल्लेखनीय था। रो. हरदीप ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर भांगड़ा द्वारा सबका मन मोह लिया। रो. मन्नू श्रीवास्तव ने अपने विशिष्ट अंदाज़ मे मनभावन स्किट पेश किया जिसे देखकर पूरी सभा में हंसी और आनंद का वातावरण बन गया। कार्यक्रम का बेहद सफल संचालन पूर्व अध्यक्षा रो. संध्या एवं सुनीता जैन ने किया। मुख्य अतिथि रोटरी क्लब चास और रोटरी क्लब ऑफ मिड्टाउन कपल्स के सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में काफी संख्या में हिस्सा लिया। अंत में पुष्पा केजरीवाल, अंजना लोधा, शाइनी जकारिया, कुंजला नारायण और स्वाति प्रधान की प्रस्तुति अद्वितीय रही  और इन्होने ऐसा समां बाँधा कि सारा हॉल झूम उठा और तालियों के गरगराहट से गुंजायमान हो गया।मुख्य अतिथि, ओएनजीसी के  सीजीएम श्री बलबीर सिंह एवं उनकी पत्नी  बिंदु सिंह तथा ओएनजीसी के जीएम   दिलीप कुमार ने सभी सदस्यों को इस आयोजन में आमंत्रित किये जाने पर अपना आभार प्रकट किया और कहा कि बोकारो जैसे शहर में इतने अच्छे कार्यक्र्म भी होते हैं इसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी।  रोटरी क्लब चास और रोटरी क्लब ऑफ मिड्टाउन कपल्स के सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में काफी संख्या में हिस्सा लिया और आनंदित हुए। कार्यक्रम का अपने ही अंदाज में बेहद सफल संचालन पूर्व अध्यक्षा रो. संध्या एवं सुनीता जैन ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button