Regional
Trending
रोटरी गिरिडीह ने मोंगिया प्लांट में किया पौधारोपण|
मौके पर लगाए गए फलदार और छायादार वृक्ष के पौधे|
गिरिडीह: पौधारोपण अभियान के तहत रोटरी गिरिडीह के द्वारा मोंगिया स्टील प्लांट में पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी गिरिडीह के सदस्यों के साथ मोंगिया स्टील के पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे। सभी ने मिलकर प्लांट परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्षों के पौधे को लगाया।मौके पर उपस्थिति लोगों ने पर्यावरण को शुद्ध रखने और इसके संरक्षण के लिए पौधरोपण करने के साथ पेड़ पौधों को बचाने का संकप किया। बताया गया कि कार्यक्रम के तहत 500 पौधे लगाए गए।कार्यक्रम में प्रोजेक्ट के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया,रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, सचिव मयंक राजगढ़िया, पारसनाथ बगरिया, रोहित जैन, मनीष बरनवाल, डॉक्टर बिनय गुप्ता, डॉक्टर विकास लाल, अमित डे, गुरप्रीत सिंह, नरेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, सिद्धार्थ जैन समेत अन्य लोग शामिल थे।