कसमार प्रमुख ने खैराचातर व मेरमहारा गांव में सोलर युक्त जलमीनार का उद्घाटन किया।
खैराचातर में योजना का उद्घाटन करतीं कसमार प्रमुख व अन्य ।
कसमार: कसमार प्रखंड के प्रमुख नियोति कुमारी ने गुरूवार को खैराचातर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर तथा मेरमहारा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में सोलर युक्त जलमीनार निर्माण का विधिवत नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। उद्घाटन में खैराचातर मुखिया विजय कुमार जायसवाल तथा सक्रिय समाजसेवी सह सेल कर्मी लोकेश कुमार दे मुख्य रूप से मौजूद थे ।उक्त योजना कसमार प्रमुख नियोति कुमारी की ओर से अनुशंसा की गई पंचायत समिति 15वें वित्त आयोग की राशि से कसमार प्रखंड के खैराचातर दुर्गा मंदिर परिसर तथा मेरमहारा आंगनबाड़ी केंद्र में 2 लाख 49 हजार रूपए की लागत से करके दो सोलर युक्त जलमीनार निर्माण कार्य विधिवत नारियल फोड़कर उद्घाटन किया । इस दौरान कसमार प्रमुख नियोति कुमारी ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कार्य और जनता की सेवा करना ही एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य की गति तेज करने के लिए ग्रामीणों को आगे आने की जरूरत है। खैराचातर बनिया टोला में घना आबादी के कारण लोगों को पानी की समस्या पहले रहती थी। अब पानी की समस्या से लोगों को मिलेगी राहत। वहीं सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, शिवालय, बजरंगबलि मंदिर , राधे कृष्ण मंदिरों में श्रध्दालु पूजा-पाठ के सहुलियत मिलेगी। साथ ही हर हमेशा लोगों की भीड़ रहती है । वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे छोटे बच्चे तथा दर्जनों घरों के लोगों पेयजल की पानी अब आसानी से उपलब्ध रहेगी। खैराचातर मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो, इसी को ध्यान में रखकर पंचायत के सभी गांवों में विकास किया जाएगा। मौके पर निशाकर दे, वार्ड सदस्य जीतेन्द्र दे, शिवराम अड्डी,आनंद दे, प्रकाश दे, आदि समेत कई लोग मौजूद थे।