कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी से मिले कुमार अमित ने किया बीजीएच को सुपरस्पेसलिटी हॉस्पिटल बनाने सहित कई माँग
कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी से
बोकारो: भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने दिल्ली में केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी से मिल कर बीजीएच को सुपरस्पेसलिटी हास्पिटल के रूप में विकसीत करने हेतु सार्थक पहल करने की माँग की है। कुमार अमित ने बोकारो वासियों के स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराते हुए कोयला मंत्री से कहा कि सेल द्वारा संचालित बीजीएच पूर्वी भारत के बड़े अस्पतालों में से एक है। इस अस्पताल में आस पास के कई राज्यों के मरीज भी इलाज हेतु आते हैं। विशेष कर कोल इंडिया लिमिटेड के बीसीसीएल और सीसीएम के कर्मचारियों की भी निर्भरता इस अस्पताल पर इलाज हेतु रहती है क्योंकि इन कम्पनियों के अस्पतालों में भी डाक्टरों और संसाधनों की भारी कमी है। पर्याप्त आधार भूत संरचना के बावजूद संसाधन और योग्य डाक्टरों के अभाव में बीजीएच की भी विकास नहीं हो पा रहा है। अगर भारत सरकार इस अस्पताल को राउरकेला के तर्ज़ पर विशेष फंड देकर सुपरस्पेसलिटी हास्पिटल के रूप में विकसित करें तो केवल बोकारो हीं नहीं बल्कि झारखण्ड सहित पूर्वी भारत के अन्य राज्यों के मरिजों के लिए भी यह अस्पताल लाइफ़ लाइन हो जाएगा। इसके अलावे कुमार अमित ने कोयला खदान क्षेत्रों में जल समस्या की चर्चा करते हुए खदान में जमा पानी को उपयोगी बनाकर कॉलोनियों में सप्लाई करने, पुनर्वास के कार्य में तेज़ी लाने, कोल कम्पनियों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और राज्य की हेमंत सरकार के संरक्षण में बड़े पैमाने पर हो रहे कोयला चोरी की उच्चस्तरीय जाँच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की माँग भी की। कोयला मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने इन विषयों को गम्भीरता से लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।