जय बाबा भोलेनाथ के उद्घोष के साथ युवा समाजसेवी राज कुमार शर्मा के नेतृत्व में चिड़का धामके लिए निकला कांवरिया का जत्था |
चास:- चास के वार्ड नंबर 34 भवानीपुर साइड काली मंदिर के प्रांगण से जय बाबा भोलेनाथ के उद्घोष के साथ मात्र ₹1 में युवा समाजसेवी एवं वार्ड पार्षद प्रत्याशी राज कुमार शर्मा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में निकला चिड़का धाम के लिए कांवरियों का जत्था । इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे । तथा लोग डीजे पर थिरकते हुए भक्ति गाना पर जा रहे थे।मौके पर युवा समाजसेवी एवं वार्ड पार्षद प्रत्याशी राज कुमार शर्मा ने कहा कि मात्र एक रुपये में सभीं श्रद्धालुओं को पोशाक, गमछा, कांवर के अलावा वाहन,, खाना-पीना आदि की सुविधा दी गई । इस मौके पर युवा समाजसेवी राज कुमार शर्मा ने कहा कि यह पहली बार ये सेवा दे रहें हैं । यह सेवा लगातार निरंतर जारी रहेगा ।इस मौके पर समाजसेवी रोहित पांडेय ने कहा कि यहां से हज़ारो शिव भक्तों गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते हुए दामोदर नदी तक जाएँगे । वहाँ से जल उठाकर सभी शिव भक्त चिड़का धाम के लिए रवाना होंगे । फिर सभीं शिव भक्तों को पूजा कराने के बाद बाहनो से लानें का भी काम किया जाएगा।इस मौके पर युवा समाजसेवी राज कुमार शर्मा के अलावा आबनी मिश्रा ,संत कुमार मिश्रा ,भोला नाथ मिश्रा ,रोहित पांडे ,राजेश, पवन सिंह, राज कुमार, अभय मिश्रा, रोहित चौधरी ,राहुल सिंह चौधरी ,अजय शर्मा, राजेश चौधरी, सीतेश शर्मा, प्रवीन मिश्रा इत्यादि मौजूद थे |