पेटरवार : पेटरवार झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को पेटरवार प्रखंड के राज्य कृत मध्य विद्यालय तेनुघाट एवं मध्य विद्यालय मिर्जापुर परिसर में गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा तेनुघाट के 34 एवं मिर्जापुर के 25 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने संबोधित करते हुए कहा की पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी। बच्चे मन लगाकर पढ़ें, विधायक में छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से विद्यालय आने को कहा । वहीं छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य माला कुमारी, मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडे , मनीषा कुमारी , वार्ड सदस्य जगदेव साह, प्रधानाध्यापक आलोक कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष निराली बड़ा, रवि शंकर प्रसाद, सरोज कुमार प्रतिमा देवी,सी आर पी नितेश कुमार, महेंद्र ठाकुर, विकास कुमार विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।
Back to top button