Uncategorized
Trending

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची को दुरुस्त करने का कार्य जारी

दुमका। झारखण्ड की उपराजधानी दुमका के समाहरनालय में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची को दुरुस्त करने का कार्य जारी है ,आपको बता दें कि पचीस जुलाई दो हजार चौबीस को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाएग। वहीँ 25 जुलाई से 9 अगस्त  तक स्पेशल समरी रिवीजन एसएसआर के तहत मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जांच कर सकते हैं। वहीं छुटे हुए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं ।इस स्पेशल समरी रिवीजन को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया कि पचीस जुलाई को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के अवसर पर सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे पचीस जुलाई को सुबह अपने मतदान केंद्र जा कर अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर चेक कर लें। यदि कोई विसंगति हो तो तत्काल अपने बीएलओ को बताएं लोग चाहें तो घर बैठे ही निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से भी अपना नाम जांच सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मोबाइल से एसएमएस के माध्यम से भी मतदाता सूची में अपना नाम जांच सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड नंबर से ईसीआइ लिख कर फिर एक स्पेस देकर अपना मतदाता पहचान पत्र एपिक नंबर लिखकर 1950 पर मैसेज करने से मतदाता पंजीकरण से जुड़ी जानकारी मेसेज से ही उपलब्ध हो जाएगी ।यदि मतदाता अभी से मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर लेंगे। तो फिर चुनाव के समय कोई असहज स्थिति नहीं आएगी अन्यथा चुनाव के समय कहीं कहीं से ऐसी शिकायतें भी मिलती हैं। कि उनका मतदाता पहचान पत्र है किंतु मतदाता सूची में नाम नहीं है आगामी चुनाव के दौरान ऐसी अप्रत्याशित स्थितियों से बचने के लिए ही यह नाम जांचों अभियान चलाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि आम मतदाताओं के बीच नाम जांचने को लेकर और जागरूकता फैलाने के लिए  दोपहर बारह बजे से दिन के एक बजे के बीच नाम जांचों सोशल मीडिया अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी से अपील की कि पचीस जुलाई को बारह से एक बजे के बीच चलाए जा रहे इस सोशल मीडिया कैंपेन का हिस्सा जरूर बनें इस दिन अपने नाम को मतदाता सूची में जांच करें ।ही साथ ही साथ ही अपने आस पड़ोस दोस्तों रिश्तेदारों एवं परिवारजनों को भी नाम जांच करने के लिए प्रेरित करें कहा कि सताईस एवं अठाईस  जुलाई दो हजार चौबीस तथा तीन एवं चार  अगस्त दो हजार चौबीस शनिवार व रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा तथा बीस अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उपायुक्त ने पुनह  अपील करते हुए कहा कि एक जुलाई दो हजार चौबीस तक अठारह साल के हो चुके युवा विवाह के बाद घर में आयी नई बहू या छुटे हुए मतदाता पचीस जुलाई से नौ  अगस्त दो हजार चौबीस  तक अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वा ले। वहीं यदि घर में किसी सदस्य की मृत्यु हुई है। तो उनका नाम मतदाता सूची से हटवा ले उपरोक्त विषय को लेकर उपायुक्त ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की। और मतदाताओं को जागरूक करने की अपील किए।

 दुमका से मारूफ़ हसन की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button