डीएवी सेक्टर-6 में इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन विद्यार्थी खुद को पढ़ाई के प्रति गंभीर बनाएं : बृज मोहन लाल दास, प्राचार्य
बोकारो, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो में कक्षा 11वीं के नए सत्र की शुरूआत के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कक्षा 11वीं के नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं, अभिभावकों सहित विभिन्न संकाय के शिक्षकगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं डीएवी गान से हुआ । स्वागत गान झूमा चक्रवर्ती व अखिलेश कुमार के द्वारा प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति विशेष रुप से क्लास रूम स्टडी के प्रति खुद को गंभीर बनाना होगा । शिक्षा का मतलब सिर्फ पढ़ाई करना ही जरूरी नहीं है बल्कि हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना है । इंडक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य नए सत्र 2024-25 के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक गतिविधियों के बारे में अभिभावक को विशेष जानकारी प्रदान कराना, नए छात्र-छात्राओं को नए परिवेश से परिचित कराना है। मंच संचालन नेहा तथा धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षिका जाहन्वी बनर्जी ने किया । इस अवसर पर विज्ञान संकाय से वरीय शिक्षक नागेन्द्र प्रसाद, गौतम नाग, विशाल मोदी, जाहन्वी बनर्जी, ज्योति बाला, सुनीता कुमारी, अमित आनन्द व वाणिज्य संकाय से वरीय शिक्षक भोंलाचल स्वाइन, बी के झा व कला संकाय स्वरुप कुमार नाथ, राजेश कुमार मनोज मिश्रा, अखिलेश कुमार, अखिलेश मिश्रा, प्रशांत कुमार, कुमार समरेश तथा तकनिकी विशेषज्ञ श्यामभूषण श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित थे।